मोबाइल से शुरू हुई प्रेम कहानी, मुकदमे के बाद बने जीवन साथी आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के खाकी बाबा स्थान पर अंतरजातीय विवाह हुआ है। एक साल पहले से चल रहा है प्रेम प्रसंग, ग्रामीणों ने शादी कराई है। रांग मोबाइल नंबर से प्रेम की शुरुआत हो आज शादी तक पहुंच गई। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कौड़िया बाजार गांव निवासी रंजना पुत्री लालजीत उम्र 18 व चन्दन निषाद पुत्र रामकिशुन निषाद पुत्र उम्र 20 का प्रेम प्रसंग 2021 से चल रहा था। इसके पहले एक बार चन्दन ने फोन लगाया। वह फोन गलती से रंजना के पास चला गया। इसके बाद प्रेम का सिलसिला शुरू हो गया। मौका पाकर चन्दन रंजना के घर मिलने गया। फिर यह सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद हर दूसरे तीसरे दिन मुलाकात होती रही। लेकिन कुछ दिनों से चन्दन रंजना से कट कर रहने लगा। रंजना की मुलाकात बन्द हो गई। जिससे रंजना परेशान हो गई। उसके बाद कप्तानगंज थाने में चन्दन के खिलाफ तहरीर दी। शिकायत के उपरांत पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया। आज चन्दन को कौड़िया बाजार से हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के बाद पुलिस थाने पर ले आई। उसके बाद मुकदमे में जेल में फंसने के डर से चन्दन ने शादी के लिए हामी भर ली। ग्रामीणों ने वर वधु को ले जाकर खाकी बाबा के स्थान पर सिंदूर दान कराया गया। उसके बाद वर वधु लोगों ने एक दूसरे को आशीर्वाद दिया। वर पक्ष व वधु पक्ष के लोगों ने जमकर भोजन किया। चन्दन व रंजना ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया।