रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात स्थानीय कस्बा स्थित रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग के दौरान एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को असलहे के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी आमिर पुत्र रईस अहमद सरायमीर कस्बे के पठानटोला मोहल्ले का निवासी बताया गया है। शस्त्र अधिनियम के तहत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।