चार दरोगा समेत 126 लाइनहाजिर; 71 पुलिसवाले इधर से उधर
By -
Thursday, September 22, 20222 minute read
0
गोण्डा। यूपी के गोण्डा में एसपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को ताश के पत्ते की तरह फेंट दिया है। एसपी ने चार दरोगा सहित जिले भर के थानों से 126 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है जबकि 71 पुलिसकर्मियों की पुलिस लाइन से थानों में पोस्टिंग की है। एसपी आकाश तोमर की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि नवाबगंज थाने में हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद दबंग सिपाहियों पर एसपी की नजर टेढ़ी हो गई थी। एलआईयू का इनपुट मिलने के बाद मंगलवार देर रात को पुलिसकर्मियों पर तबादले का चाबुक चला।
Tags: