ठंडी सड़क बंधे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता आजमगढ़। चौकी प्रभारी रोडवेज शहर कोतवाली द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 पुड़िया हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार 3 सितंबर बीती शाम 7:05 बजे चौकी प्रभारी रोडवेज उपनिरीक्षक मधुसूदन चौरसिया अपने हमराहियों के साथ ठंडी सड़क पर बंधा के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान शंका होने पर एक अभियुक्त की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 15 पुड़िया हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त नूरे आलम पुत्र स्व० नईम निवासी इस्लामपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ का निवासी है।