आजमगढ़ : 20 बकायेदारों का काटा कनेक्शन, 5 पर मुकदमा दर्ज

Youth India Times
By -
1 minute read
0

मार्निंग रेड में की गई 2.10 लाख की वसूली, 3 उपभोक्ताओं का मीटर बदला

विद्युत चोरों और बकाएदारों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी-एसडीओ संदीप प्रजापति
आजमगढ़। विद्युत विभाग व प्रवर्तन दल की टीम ने शुक्रवार को राहुल नगर मड़या में मार्निंग रेड किया। चोरी से विद्युत का उपयोग करते पाए गए पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया और 2.10 लाख की वसूली हुई।
विद्युत चोरी को रोकने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है। उपखंड अधिकारी संदीप प्रजापति, जेई चंदन यादव, प्रवर्तन दल के प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने अपनी टीम के साथ शहर के मड़या मुहल्ले में अलसुबह छापा मारा। एसडीओ संदीप प्रजापति ने बताया कि पांच लोग विद्युत चोरी करते पाए गए। उनके खिलाफ विद्युत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
2.10 लाख की वसूली की गई और तीन उपभोक्ताओं का मीटर बदला गया। इसके अलावा ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर 20 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरों और बकाएदारों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025