महीने में 20 दिन पति, बाकी दिन यहां रहेगी पत्नी

Youth India Times
By -
0

सिपाही पति भी हुआ राजी, पत्नी ने भी भरी हामी
आगरा। आगरा में एक सिपाही की पत्नी, पति के साथ रहने के लिए परेशान हो गई। उसने पुलिस से पति की शिकायत तक कर दी कि पति उसे साथ रखने को राजी नहीं हो रहा है। पत्नी का कहना है कि जिसके साथ शादी हुई है मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं। बात बढ़ी तो परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों के बीच सुलह-समझौते की कोशिश की। अंत में तय हुआ कि पत्नी 20 दिन पति के साथ रहेगी बाकी 10-11 दिन ससुराल में।
इसके पहले पत्नी ने काउंसलर से कहा कि शादी को एक साल बीत चुके हैं। पति साथ नहीं रख रहे हैं। कहते हैं कि ससुराल में रहो। मुझे तो जिससे शादी हुई है उसके साथ ही रहना है। उसने कहा कि वह जब भी पति से साथ रहने की बात कहती है पति कोई न कोई बहाना बना देता है। कहने लगता है कि उसकी नौकरी में आने-जाने का समय नहीं है। कुछ समय और माता-पिता के साथ रहो। बाद में सोचेंगे क्या करना है। सिपाही ने अपना पक्ष रखा। कहा कि पत्नी को कोई दिक्कत नहीं हो इसलिए माता-पिता के साथ रखा है। वह तो आज एक थाने में कल दूसरे थाने में होगा। अपना खुद का मकान भी नहीं है। जो घर ले रखा है उसमें सभी सुविधाएं नहीं है। परिवार परामर्श केंद्र में देर तक समझाने पर सिपाही इस बात के लिए तैयार हो गया कि 20 दिन पत्नी को साथ रखेगा। वहीं पत्नी भी इस बात के लिए तैयार हो गई कि दस दिन सास-ससुर के साथ ससुराल में रहेगी। दोनों के बीच समझौता करा दिया गया। परामर्श केंद्र में शनिवार व रविवार को कुल 32 जोड़े आए। 10 जोड़ों में सुलह कराई गई। पांच मामलों में समझौता न होता दिख पति के खिलाफ मुकदमे की संस्तुति की। केंद्र प्रभारी कमर सुल्तान ने बताया शेष जोड़ों को तारीख दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)