आजमगढ़: 22 अपराधियों के विरुद्ध हुई गैंगस्टर की कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

पाबंद किए गए लोगों में जौनपुर एवं बिजनौर के भी बदमाश शामिल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस महकमे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 22 अपराधियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। पाबंद किए गए लोगों में जनपद के अलावा जौनपुर एवं बिजनौर जिले के भी अपराधी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बुधवार को जारी सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए अपराधियों में लूट चोरी और मारपीट करने वाले गैंग में शामिल मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर निवासी वीरेंद्र पासी पुत्र बैजनाथ, सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी प्रदीप सैनी पुत्र दिनेश व गेलवारा ग्राम निवासी अजय चौहान उर्फ पप्पू पुत्र रेखई, मेंहनगर क्षेत्र के महादेव पारा निवासी राजन राम पुत्र राजेंद्र, सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर निवासी आफताब अहमद पुत्र स्व० समसुद्दीन तथा उमर पुत्र शमशाद शामिल हैं। इसी क्रम में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्यों में जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत मखदुमपुर निवासी मोहम्मद सुफियान पुत्र अब्दुल रहमान, पटैला ग्राम निवासी अब्दुल रहमान पुत्र लियाकत अली व जावेद उर्फ मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद सुभान, सरपतहां थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी जावेद खान पुत्र अहमद अली, बक्सा थाना अंतर्गत धनियामऊ निवासी मतिउर्रहमान उर्फ शेख खान व हफीजुर्रहमान पुत्रगण अब्दुल मतीन, बदरुद्दीन रन्नो निवासी मोहिबुल्लाह पुत्र रीजूल तथा उसके पुत्रद्वय असहद व सोनू उर्फ फैसल तथा बदलापुर थाना क्षेत्र के बख्खोपुर निवासी याहिया खान उर्फ मंगल पुत्र इकबाल के साथ ही चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अनीस पुत्र यासीन निवासी ग्राम फरीदपुर (भोगनवाला) थाना कोतवाली नगर जिला बिजनौर तथा गैंग के सदस्यों में मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद हनीफ ग्राम हरी सिंह का भोगला थाना कोतवाली देहात, नफीस पुत्र यामीन ग्राम शादीपुर डल्ला थाना कोतवाली देहात, जीशान पुत्र नसीम व नाजिम पुत्र यामीन तथा यामीन पुत्र स्व० नजीर ग्राम पाडला थाना कीरतपुर जिला बिजनौर बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)