दरोगा ने महिला सिपाही के पति को 23 सेकेंड में जड़े नौ तमाचे
By -
Tuesday, September 27, 2022
0
अमरोहा। सोशल मीडिया पर अमरोहा जिले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा एक व्यक्ति को तमाचे जड़ते नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मामूली कहा-सुनी के बाद भड़के दरोगा ने 23 सेकेंड में युवक को नौ तमाचे जड़ दिए। विरोध जताने पर भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। दारोगा ने जिसे पीटा है वह महिला सिपाही का पति है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अफसरों तक हड़कंप मच गया। फजीहत के बाद हरकत में आए अफसरों ने आनन-फानन में आरोपी दरोगा को सस्पेंड करने के साथ ही मामले में जांच भी बैठा दी।
Tags: