आजमगढ़ : चार अंतर्जनपदीय वांछित अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए फरार चार अंतर्जनपदीय अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इन अभियुक्तों पर थाना मेंहनगर में गंभीर मामले दर्ज हैं। यह अभियुक्त इस समय फरार चल रहे हैं।
अभियुक्तों में विकास पटेल पुत्र रामसजीवन, निवासी सेमरा बीरभानपुर, थाना मऊ आईमा, जनपद प्रयागराज, अनिकेत पटेल पुत्र स्व0 रामनेवाज, निवासी बाराडीह थाना मऊ आईमा, जनपद प्रयागराज,अविनाश कुमार पटेल पुत्र मानसिंह पटेल, निवासी भगवती उर्फ खुटहना, थाना होलागढ़, जनपद प्रयागराज, राजसिंह वर्मा उर्फ राजपटेल पुत्र कृष्णचन्द पटेल, निवासी कलुआपार (हरिसेन बाजार) थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025