आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चेन स्नेचर गिरोह के सदस्य पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। अभियुक्त मोती जायसवाल पुत्र धनी जायसवाल निवासी पचहटिया थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर कोतवाली आजमगढ़ में वांछित है। 9 जून को कठवा पुल, समीप बागेश्वर, थानाक्षेत्र कोतवाली के पास से सुबह मार्निंग वाक पर गयी महिलाओ के गले से सोने की चेन छीनकर भाग जाने वाले अभियुक्त सुमित उपाध्याय का साथी है जो छिनी हुई चेन को खरीदता व बेचता है तथा सुमित को छिपाने में मदद करता था। 29 अगस्त को कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25000 इनामिया अभियुक्त सुमित उपाध्याय का सहयोगी है तथा छिनैती/लूट के आभूषणों को खरीदारी/बिक्री करता है। इसके द्वारा जनपद में व जनपद के बाहर अन्य आपराधिक घटनाओं से सम्बन्धित सोने की चेन की खरीदारी व बिक्री की गयी है जिसमें उपरोक्त अभियुक्त मोती जायसवाल का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है।