आजमगढ़: पूर्व ब्लाक प्रमुख सहित दो पर 25 हजार का इनाम घोषित
By -Youth India Times
Friday, September 23, 20221 minute read
0
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र छपरा सुल्तानपुर निवासी थाना जीयनपुर पर टॉप टेन अपराधी ध्रुव सिंह कुंटू की पत्नी एवं पूर्व प्रमुख अजमतगढ़ वंदना सिंह पर जीयनपुर पुलिस द्वारा 25000 का इनाम गैंगस्टर एक्ट के तहत जारी किया है। साथ ही साथ ध्रुव सिंह के करीबी माने जाने वाले मनोज सिंह पुत्र बलदेव सिंह ग्राम सुतरही थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 22 सितंबर को इन दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इनाम घोषित किए जाने से कुंटू सिंह के सहयोगियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाल जीयनपुर यादवेंद्र पांडे ने बताया कि ध्रुव सिंह कुण्टू की पत्नी वंदना सिंह और उनके सहयोगी मनोज सिंह पर 25-25 हजार का इनाम गैंगस्टर एक्ट के तहत घोषित किया गया है।