आजमगढ़: बाइक सवार बदमाशों ने जूता व्यापारी से लूटे 30 हजार

Youth India Times
By -
0

दोपहर बाइक से घर जाते समय तमंचे के बल पर घटना को दिया अंजाम
रिपोर्ट-रमेश यादव
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक से घर जा रहे जूता व्यवसाई को तमंचा सटा कर तीन बाइक सवार पांच बदमाश 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
क्षेत्र के चकिया गांव निवासी अवसार अहमद की फरिहा बाजार में जूता की दुकान है। वह दोपहर में बाइक से घर खाना खाने के लिए जा रहा था। वह बकरा फार्म रोड से होते हुए फरिहा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा। इस दौरान तीन बाइक से आए पांच बदमाशों ने ओवर टेकर कर रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता की बदमाशों ने तमंचा सटा दिया। अवसार अहमद से 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने डायल 112 पर सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पीड़ित ने अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस आस-पास लगे सीसीसी टीवी फुटेज को खगाले ने जुटी है। निजामाबाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)