आजमगढ़ : 40 लोग विद्युत चोरी करते पकड़े गए, मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Friday, September 23, 2022
0
मॉर्निंग रेड में विजिलेंस विभाग की टीम ने ली 150 घरों की तलाशी 24 बड़े बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन आजमगढ़। कस्बा लाटघाट के अमिला रोड और सतना रोड पर बिजली विभाग की ओर से छापा मारा गया। मार्निंग रेड में 40 लोग चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए पाए गए। उनके खिलाफ विजिलेंस विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कराया। विभाग की यह कार्रवाई सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम तीन बजे तक चली। बिजली विभाग की टीम बृहस्पतिवार की सुबह 9:30 बजे कस्बा लाटघाट में पहुंची। एक-एक घर का निरीक्षण किया और 40 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। बिजिलेंस टीम ने मुहल्ले के एक एक घर की जांच की। इस दौरान 24 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया और 24 लोगों के घरेलू कनेक्शन से कामर्शियल कनेक्शन में तब्दील किया गया। सहायक अभियंता जीयनपुर अखिलेश यादव ने बताया कि बिजली चोरी में अनिल बरनवाल ब्रदर्स, श्री प्रकाश चौरसिया, मिश्रा क्लासेस सहित 40 लोगों पर मुकदमा और बड़े बकायेदारों में 24 से अधिक लोगों का कनेक्शन काटा गया। इस दौरान कुल 150 घरों की चेकिंग की गई। सहायक अभियंता जीयनपुर अखिलेश यादव ने बताया कि यह कार्रवाई हर हफ्ते होगी और जो लोग कनेक्शन नहीं लिए हैं वे कनेक्शन लें लें। बड़े बकायेदार अपना बिल जमा करा दें। इस दौरान अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-2 गोपाल सिंह के नेतृत्व में डिवीजन के समस्त उपखंड अधिकारी, विजिलेंस इंस्पेक्टर राकेश सिंह यादव, सहायक अभियंता अखिलेश यादव जीयनपुर, सहायक अभियंता विजय यादव बिलरियागंज, सहायक अभियंता सतीश चौहान महाराजगंज एवं अवर अभियंता लाटघाट शन्नी शर्मा मौजूद रहे।