आजमगढ़ : एसपी ने सोनू उर्फ जावेद के गैंग के 4 सदस्यों को किया गया सूचीबद्ध
By -Youth India Times
Sunday, September 25, 20221 minute read
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त सोनू उर्फ जावेद पुत्र जहीर नट, निवासी फत्तेहपुर, थाना मेंहनगर, जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोकशी व पशुतस्करी जैसे अपराध कार्य कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (पशुतस्कर गैंग) किया गया है। यह गैंग “सोनू उर्फ जावेद” गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड नं0- “डी- 101” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है- वसीम पुत्र दिलसेर, निवासी कोटिला, थाना रानी की सराय, आजमगढ़, अनिश पुत्र कलाम, निवासी कोटिला, थाना रानी की सराय, आजमगढ़, मोबिन पुत्र अमजद, निवासी कोटिला, थाना रानी की सराय, आजमगढ़, नसीम पुत्र दिलसेर, निवासी कोटिला, थाना रानी की सराय, आजमगढ़।