आजमगढ़: मुठभेड़ में एक लुटेरे को लगी गोली, लूट के सामान के साथ 4 गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, September 24, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 शातिर अपराधियों को गंभीरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। बदमाशों के पास लूटा हुआ लैपटाप बरामद हुआ है। विदित हो कि 17 सितम्बर को आशुतोष सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी अमिलिया थाना गंभीरपुर ने थाने में तहरीर दिया कि आजमगढ़ से आफिस का कार्य कर लौटते समय इशान पब्लिक स्कूल के पास से अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक टैबलेट, एक मोबाइल व एक हजार रूपया छीन लिया। दूसरी घटना में 18 सितम्बर को चन्द्रजीत यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी घनघटा थाना अतरौलिया ने द्वारा स्थानीय थाने में सूचना दी गयी कि बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा उसे ओवरटेक करके 9700 रूपये, एक मोबाइल व आधार कार्ड, पैन कार्ड छीन लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। वहीं 18 सितम्बर को अजय कुमार उपाध्याय पुत्र स्व0 रामनवल उपाध्याय निवासी नवली थाना कप्तानगंज द्वारा थाना कप्तानगंज द्वारा थाना कप्तानगंज में सूचना दी गयी कि अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहा दिखाकर 8 हजार नकदी, मोबाइल छीन लिया। एक अन्य घटना के अनुसार 20 सितम्बर को राकेश कुमार संत लाल निवासी मुइया मकदूमपुर थाना निजामाबाद ने स्थानीय थाने में सूचना देकर आरोप लगाया कि दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचे के बल पर 2200 रूपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड व एनपीएस कार्ड छीनकर भग गये। वहीं 21 सितम्बर को जुल्फिकार अहमद पुत्र महाबुद्ध बक्स निवासी लालगंज ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दो अज्ञात मोटर सायकिल सवार ने असलहे के बल पर 20 हजार रूपये, मोबाइल व एटीएम छीनकर भाग गए। पुलिस द्वारा मामलों में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी। आज मुखबिर द्वारा गंभीरपुर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एसआर पेट्रोल पंप के पास बगीचे में इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर शुभम सोनकर उर्फ छोटू पुत्र दारा सोनकर, निवासी-राजाबली, रानी की सराय, प्रिंस यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी-सपनहर रूद्रपुर, मेंहनगर, धीरज सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर निवासी कस्बा रानी की सराय आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व लूट के सामान बरामद हुए। पुनः सूत्रों से एक अभियुक्त की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष गंभीरपुर द्वारा रोहुआ जीपीएल प्लांट के पास मोटर सायकिल सवार को रोकने का इशारा किया गया, मोटर सायकिल सवार द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत फायरिंग कर दी गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अभियुक्त शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी निवासी थाना रानी की सराय आजमगढ़ के रूप में हुयी। अभियुक्त के कब्जे से कट्टा व कारतूस, मोटरसाइकिल तथा लूट का सामान बरामद किया गया। पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।