आजमगढ़ : शेयर के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी
By -
Sunday, September 18, 2022
0
शनिवार की देर रात वादी मुकदमा शरीफ की तहरीर पर बिलरियागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। वहीं बलिया जिले के फेफना में एक दरोगा ने बेलाल समेत पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। बेलाल व नामजद अन्य अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हो चुके है। पुलिस रात में ही आरोपी के छींही स्थित घर पर दबिश भी देने पहुंची थी।
Tags: