सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की मदद से चोरों का सुराग लगाने में जुटी पुलिस रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महराजगंज कस्बे के नए चौक पर गल्ले का व्यापार करने वाले व्यवसायी की दुकान पर सोमवार की भोर में धमके चोर बरामदे में रखे 50 बोरा गेहूं पिकअप वाहन पर लादकर उठा ले गए। पुलिस प्रतिष्ठान के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद फुटेज की मदद से चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। महराजगंज कस्बा निवासी धूपचंद गुप्ता नए चौक पर अपने घर के अगले हिस्से में गल्ले का कारोबार करते हैं। रविवार को किसानों से क्रय किया गया 50 बोरा गेहूं दुकान के सामने बरामदे में रखा हुआ था। सोमवार की भोर में लगभग चार बजे दुकान पर पहुंचे अज्ञात चोर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की केबिल काटकर दुकान के बरामदे में रखे खाद्यान्न पिकअप वाहन पर लादकर उठा ले गए। सोमवार की सुबह दुकान मालिक जब घर से बाहर निकले तो बरामदे में रखा गेहूं गायब देखकर अवाक रह गए। सीसीटीवी कैमरे से छानबीन करना शुरू किया तो घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि कैमरे का केबिल कटने से पूर्व कैमरे की रिकार्डिंग में दुकान के सामने पिकअप वाहन तथा कुछ लोग मुंह बांधे दिखाई दे रहे हैं। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है, घटना की छानबीन में पुलिस जुट गई है। इस घटना से कस्बे के व्यापारियों में भय व्याप्त है। क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में चर्चा है कि घटनास्थल से चंद कदम दूर चौक पर 24 घंटे पुलिस की तैनाती होने के बावजूद भी चोरों के हौसले जब इतने बुलंद हैं तो इलाके के लोग भला कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।