आजमगढ़: सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए थे 55 लाख

Youth India Times
By -
0



गैंग का मुख्य साइबर अपराधी झारखंड से गिरफ्तार
आजमगढ़। 19 मई 2021 को साइबर थाने में मंजू वर्मा निवासी हरनाटार सिकंदरपुर बलिया ने एक प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया कि उसके पति सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी भुवनेश शर्मा के बैंक खाते में आए फंड के लगभग ₹55 लाख किसी साइबर अपराधी ने पेंशन चालू करने के नाम पर ऐनीडेस्क ऐप्स के माध्यम से उनके खाते से निकाल लिए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। उक्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रो त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ, अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ एंव नोडल अधिकरी सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद आजमगढ़ के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो उक्त अभियोग की विवेचना से कुल 8 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया. जिसमे 04 अभियुक्त को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है . प्रकाश में आये गैंग का वांछित मुख्य अभियुक्त सोनू मण्डल पुत्र नन्दु उर्फ नन्दलाल मण्डल ग्राम नरायनपुर थाना नरायनपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड जो कई दिनों से फरार चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से झारखण्ड राज्य जाने हेतु परमीशन प्राप्त कर साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ टीम को रवाना किया गया था. कल दिनांक 10 सितंबर को गैंग का वांछित मुख्य अभियुक्त सोनू मण्डल पुत्र नन्दु उर्फ नन्दलाल मण्डल ग्राम नरायनपुर थाना नरायनपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड को उसके ओम साईं होटल जामताडा से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त सोनू उर्फ़ राजू मण्डल अपने साथी राम किशुन मण्डल, दिनेश मण्डल व धीरज पाण्डेय के साथ मिलकर सेवानिर्वित्त हुए कर्मचारियों का डेटा सरकारी वेबसाइट से प्राप्त कर ट्रेजरी अधिकारी बनकर कॉल करते है. तत्पश्चात उनकी पेंशन बंद होने या पेंशन में इन्क्रीमेंट लगाने के नाम पर कॉल करके रिमोट सपोर्ट ऐप्स डाउनलोड कराकर उसके माध्यम से उनके मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग या ई वॉलेट को एक्सेस कर उनके बैंक खाते से सारा पैसा विभिन्न फर्जी खातो में ट्रान्सफर करके आपस में बाट लेते है. अभियुक्त सोनू मण्डल ने साइबर ठगी से ही जामताडा शहर में ओम साईं होटल खोला है. अभियुक्त राम किशुन मण्डल निवासी कर्मातांड जामताडा पूर्व में 4 बार साइबर अपराध में जेल जा चुका है वर्तमान समय में रोहतास हरियाणा जेल में बंद है व दिनेश मण्डल निवासी कर्मातांड जामताडा वर्त्तमान समय में जामताडा जेल में बंद है. दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट बी तामिला की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)