रविवार सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बत्ती रहेगी गुल-अधिशासी अभियन्ता

Youth India Times
By -
0

एनसीसी तिराहा से निर्वतमान विद्यायिक मंजू सिंह के आवास तक सड़क चौड़ीकरण का चलेगा काम
बलिया। रविवार 4 सितम्बर को 8 घंटे तक विद्युत सेवा पुरी तरह से बाधित रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाइन से निर्गत 11 केवी आवास विकास पोषक से आच्छादित नगर क्षेत्र के एनसीसी तिराहा से निवर्तमान विधायिक श्रीमती मंजु सिंह के आवास तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत 11 केवी एवं एलटी लाइन शिफ्टिंग का कार्य कराया जाना है,जिस हेतु सिविल लाइन उपकेन्द्र से निर्गत 11 केवी सिविल लाइन मिड्ढी एवं आवास विकास पोषकों की आपूर्ति रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक बन्द रहेगी। अतः संबन्धित पोषकों से आच्छादित क्षेत्रों के समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करना है कि रविवार 4 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति के शट डाउन की अवधि में ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का प्रयोग कर इस कार्य में सहयोग प्रदान करे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)