नवरात्रि पर्व पर विद्युत विभाग का चला अभियान बकायेदारों के खिलाफ विच्छेदन की कार्यवाही, एक के खिलाफ एफआईआर रिपोर्ट- वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आज़मगढ़। विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिये सरकार द्वारा समय-समय पर एक मुश्त समाधान योजना चलाया गया। साथ ही किश्तवार बकाया जमा करने की सहूलियत भी दी गई, फिर भी व्यवस्था पटरी पर सुचारू ढंग से नहीं चल सकी। एक बार फिर बारह सितम्बर से उन्नीस सितम्बर तक विद्युत समाधान सप्ताह शासन के निर्देशन में चलाया गया। जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान में शासन की सख्ती का यह आलम रहा कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निदेशक प्रबन्धन उच्चाधिकारी विद्युत समाधान सप्ताह की स्वयं अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर उपभोक्ताओं की समस्या को जाना और त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।स्थानीय उपखण्ड अधिकारी अभियंता कम्प्यूटर आपरेटर लिपिक छुट्टी के दिन भी विद्युत कैम्प में उपस्थित रहे ।वहीं बिलो में संसोधन कर बकाया जमा कराया गया । उपभोक्ताओं को राहत देने के बाद पुनः उपखण्ड विद्युत 33/11 अंतर्गत बिद्युत उपभोक्ताओं की बकाया की सूची बनी, जिसमें दस हजार से एक लाख के ऊपर बकाया दारों की सूची बनी। नवरात्रि के दूसरे दिन से विद्युत विच्छेदन अभियान चला। अवर अभियंता विद्युत फूलपुर मनीष कुमार के नेतृत्व में जहां ग्रामीण अंचल में अभियान चलाया गया, जिसमें दुर्वासा धाम की, राजभर बस्ती, चक शाह काफी, खुरासों सहित 40 से अधिक बकाएदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। वहीं कटियामारी कर विद्युत चोरी करने वाली महिला उपभोक्ता शमीमा पत्नी इरफान निवासी ग्राम खुरासो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। अवर अभियंता निखिल शेखर सिह के नेतृत्व में बक्सपुर शबाना मार्ग नगर पंचायत क्षेत्र में 52 विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन कर उनके केबिल और मीटर भी निकाल स्टोर में जमा कर दिया गया। इस कार्यवाही से नगर सहित ग्रामीण हलकों में अफरा तफरी मची है। नतीजा यह कि विद्युत सब स्टेशनों पर बकाया जमा करने वालो की सख्या बढ़ चली है। अभियान में प्रशांत, अजय प्रजापति, इम्तियाज, राजकुमार, सिकन्दर, श्याम मौर्य, जयप्रकाश सहित अन्य दर्जनों संविदा लाइनमैन शामिल रहे।