अखिलेश से बढ़ती दूरियों के बीच बोले शिवपाल

Youth India Times
By -
1 minute read
0

मुलायम सिंह यादव के लिए कही यह बात
इटावा। सपा और भतीजे अखिलेश यादव से बढ़ती दूरी के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से लोकसभा का चुनाव लड़ें। बुधवार को शिवपाल अचानक डीएम कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने पत्रकारों से मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव के चुनाव लड़ने पर कहा कि वह चाहते हैं कि नेता जी वहां से चुनाव लड़े। अगर नहीं लड़ते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने जिले की समस्याओं को डीएम के सामने रखा।
उन्होंने डीएम से सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी विभागों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। तहसीलदार से लेकर एसडीएम समेत अन्य विभागों में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। किसान व गरीब परेशान हैं। ताखा तहसील के राशन इंस्पेक्टर राशन डीलरों से लाखों रुपये लेकर गरीब का राशन हड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो प्रसपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। जेल भरना पड़े तो जेल भरेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025