आजमगढ़ः बसपा नेता कलामुद्दीन हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

फरार आरोपियों के विरुद्ध 82 की कार्रवाई, किये गये भगोड़ा घोषित

पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार का इनाम किया घोषित, गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित

आजमगढ़। चुनावी रंजिश के चलते 15 फरवरी 2021 में बसपा के नेता कलामुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस घटना में आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन दो आरोपित अलीशेर व मसरूफ फरार हो गए थे। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि हत्याकांड की साजिश दुबई में रची गई थी। घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी। इसी बीच बसपा नेता कलामुद्दीन के परिवार को दुबई से धमकी दी जाने लगी है। जिससे पीडित परिवार खौफजदा है। वहीं इस हत्याकांड में अब माफिया मुख्तार अंसारी का भी नाम सामने आया है। बसपा नेता की हत्याकांड में बदमाशों ने माफिया मुख्तार के गुर्गों की मदद भी ली थी। फरार दोनों बदमाश अलीशेर और मसरूर मुख्तार अंसारी के गैंग से जुड़े बताए गए है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डेढ़ वर्ष कलामुद्दीन हत्याकांड में दो बदमाश अब भी फरार चल रहे है। इनके खिलाफ पुलिस ने 82 की कार्रवाई की और भगोडा भी घोषित किया गया है। एक माह के बाद इनके खिलाफ 14 ए का मुकदमा दर्ज किया जायेगा और कुर्की की कार्रवाई के साथ इनाम की भी घोषणा की जा रही है। यही नहीं इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की जा रही है। बताया कि फरार आरोपियों के बारे में मुख्तार अंसारी गिरोह या धमकी दिए जाने के मामले को विवेचना में शमिल किया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)