रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। मेंहनगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में स्थित मंगई नदी पुल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहे टापटेन अपराधी को असलहे के साथ धर दबोचा। मेहनगर क्षेत्र के सिंहपुर चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी शनिवार की रात विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मंगई नदी के पश्चिमी छोर पर एक अपराधी प्रवृत्ति व्यक्ति असलहे के साथ मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद युवक को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 303 बोर देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया ब्रह्मानंद उर्फ नंगा पुत्र लालजी यादव क्षेत्र के ठुठवां मुस्तफाबाद गांव का निवासी बताया गया है। थानाप्रभारी मेंहनगर बसंत लाल के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त क्षेत्र का टॉपटेन घोषित अपराधी है। इसके विरुद्ध आधा दर्जन संगीन अभियोग पूर्व में पंजीकृत बताए गए हैं।