आजमगढ़: डीएम ने अधिकारियों के अवकाश पर लगाई पाबंदी, छुट्टियां की निरस्त

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। नवरात्र व दशहरा के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों व अफसरों की छुट्टियां निरस्त कर दी गईं हैं। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश पर पाबंदी लगा दी है। डीएम गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्योहार में किसी भी प्रकार की नई परम्परा की शुरूआत नही की जायेगी। अफसरों से कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि त्योहार में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होगी। उन्होने कहा कि लेखपाल, ग्राम प्रधान, सचिव के साथ बैठक कर पंडालों एवं रामलीला ग्राउण्ड पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर उनके नाम, मोबाइल नम्बर आपस में शेयर कर लें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि रास्तों एवं विसर्जन स्थलों के घाटों के ढ़लान को उचित तरीके से बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त नाव, गोताखोर की तैनाती सुनिश्चित किया जाय। घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम को संचालित करायें तथा लोगों को जागरूक एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते रहें। कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नही होनी चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)