केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव और मायावती के बीच ट्विटर वॉर
By -Youth India Times
Saturday, September 10, 2022
0
एक दूसरे पर जमकर चलाए सियासी तीर लखनऊ। शनिवार को एक के बाद एक ट्वीट से उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शुरू हुई। केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज है। इसके बाद तो अखिलेश यादव ने जैसे केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया। अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य की एक हंसती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो, आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी, आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुँचा, टेंडर न हो पाया, क्या ये सब राज छिपा रहे हो, आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो? इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती इस बहस में कूद पड़ीं। उन्होंने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा- सपा यूपी में अपना जनाधार खोती जा रही है, जिसके लिए उसका अपना कृत्य ही मुख्य कारण है। परिवार, पार्टी व इनके गठबंधन में आपसी झगड़े, खींचतान तथा आपराधिक तत्वों से इनकी खुली सांठगांठ व जेल मिलान आदि की खबरें मीडिया में आमचर्चाओं में है तो फिर लोगों में निराशा क्यों न हो? उन्होंने आगे लिखा- सपा की भाजपा के साथ अन्दरुनी मिलीभगत किसी से छिपी नहीं है और यही खास वजह है कि सपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने पर बीजेपी सरकार को यहाँ वाकओवर मिला हुआ है व सरकार को अपनी मनमानी करने की छूट है। इससे आमजनता व खासकर मुस्लिम समाज का जीवन त्रस्त व उनमें काफी बेचैनी।