आजमगढ़: त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
By -Youth India Times
Saturday, September 10, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। आगामी त्यौहारों विश्वकर्मा पूजा तथा दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निजामाबाद थाने में आज पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता निजामाबाद उप जिलाधिकारी रवि कुमार के द्वारा की गई। बैठक में निजामाबाद थानाध्यक्ष ने विश्वकर्मा पूजा में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों को लेकर कमेटी के लोगों से वार्ता कर जानकारी ले तथा मूर्ति पूजा के अगले दिन विसर्जन को लेकर दोनों समुदाय के लोगों से वार्ता कर आदेश दिया गया कि सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मूर्ति विसर्जन का कार्य संपन्न करा लें क्योंकि दोपहर बाद दूसरे समुदाय के लोगों का जुलूस निकाला जाना है। इस मौके पर निजामाबाद क्षेत्र में मूर्ति स्थापना करने वाली कमेटी, पत्रकार तथा क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।