आजमगढ़: सड़क हादसे में घायल युवा व्यवसायी ने तोड़ा दम
By -Youth India Times
Friday, September 02, 2022
0
चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट के समीप तीन दिन पूर्व हुआ था सड़क हादसा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर ग्रामसभा अंतर्गत चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट के समीप तीन दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में घायल युवा व्यवसायी ने गुरुवार की रात लखनऊ में ईलाज के दौरान तोड़ दिया। जहानागंज क्षेत्र के तुलसीपुर ग्राम निवासी गुड्डू सरोज (40) पुत्र स्वर्गीय लौटू सरोज दिल्ली में रहकर फल का व्यवसाय करता था। इन दिनों वह खेतीबाड़ी के सिलसिले में अपने गांव आया हुआ था। बीते मंगलवार को गुड्डू मेंहनगर क्षेत्र निवासी रिश्तेदार से मिलकर बाइक द्वारा वापस अपने घर लौट रहा था। देर शाम रामपुर गांव के पास तेज गति से आ रहे चारपहिया वाहन ने पीछे से बाइक में टक्कर मारी जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से रेफर कर दिए जाने पर घायल युवक को उपचार के लिए लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही तुलसीपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, वहीं परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा तथा उसकी दो बेटियां बताई गई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भारी भीड़ रही। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।