रिपोर्ट - वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। गैर ईरादतन हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर मेंहनगर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय से जारी की गई कुर्की की नोटिस चस्पाकर क्षेत्र में डुगडुगी बजवाई। मेंहनगर थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में बीते 14 जून को विपक्षियों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में घायल चंद्रशेखर सरोज की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के पुत्र ओमकार की तहरीर पर मुकामी थाने में बाबूलाल सरोज पुत्र सुभाष,अभय पुत्र चंद्र भूषण सरोज,आकाश पुत्र रामअवतार सरोज, समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैरईरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में आरोपित पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन एक आरोपी बाबूलाल सरोज फरार चल रहा है। न्यायालय ने इसे संज्ञान में लेते हुए बाबूलाल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस जारी किया। पुलिस ने बुधवार को फरार आरोपी बाबूलाल के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराई।