आजमगढ़ : सांसद निरहुआ और संजय निषाद का घेराव करेंगे मोहल्लेवासी
By -Youth India Times
Wednesday, September 28, 2022
0
मंदिर निर्माण को लेकर की बैठक, कहा सांसद ने किया था वादा आजमगढ़। आज वीर एकलव्य घाट राहुल नगर मड़या में पूर्व सभासद मुखराम निषाद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय बुजुर्गों और नौजवानों के साथ मंदिर निर्माण को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि अगर मंदिर निर्माण के संदर्भ में जिला प्रशासन द्वारा कोई निर्णायक निर्णय नहीं लिया जाता है तो कल होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा वर्तमान सांसद दिनेश लाल यादव और मंत्री मत्स्य विभाग डॉक्टर संजय निषाद का घेराव किया जाएगा और जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता तक तक स्थानीय लोग वहां से हटेंगे। पूर्व सभासद मुखराम निषाद ने बताया कि सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ द्वारा 19 सितंबर को आश्वासन दिया गया था कि मंदिर नहीं टूटेगा और मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस संदर्भ में मुखराम निषाद पूर्व सभासद द्वारा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को पत्र देकर यह बात कही गई थी। बैठक में विनय निषाद, छोटे निषाद, केदार निषाद, पलटन निषाद, सुधाकर निषाद, हवलदार निषाद, सुभाष निषाद, लालचंद निषाद, विजय चौधरी, सोनू चौधरी, बंटी चौधरी, संजय निषाद, दिनेश के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में मंदिर निर्माण के लिए किसी भी हद तक लड़ने की बात कही और यह भी कहा कि पूर्व साइड में बनने वाला पार्क हम लोगों के नंबर में है यदि मंदिर निर्माण नहीं होगा तो पार्क का निर्माण भी संभव नहीं।