आजमगढ़: पत्रकार के परिजनों की सहायता को पत्रकार संगठनों ने सांसद से सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
2 minute read
0

वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने स्व० विमल सिंह के परिजनों की आर्थिक स्थिति से सांसद को कराया अवगत
आजमगढ़, 30 सितम्बर। एक मार्ग दुर्घटना में 1 वर्ष पूर्व हुई आंचलिक पत्रकारिता से दो दशक से अधिक समय तक जुड़े रहे पत्रकार स्वर्गीय विमल कुमार सिंह की मौत पर परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता दिलाये जाने के लिए उनकी पत्नी श्रीमती रीमा सिंह और आजमगढ़ के विभिन्न पत्रकार संगठनों ने एक मांग पत्र आज तमसा प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को दिया।
उनकी पत्नी द्वारा दिये गए अनुरोध पत्र के माध्यम से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को अवगत कराते हुए धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पत्रकार स्वर्गीय विमल कुमार सिंह के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी चिंताजनक है। कारण यह रहा कि पिछले वर्ष 17 जुलाई को सायंकाल मार्ग दुर्घटना में घायल होने के बाद लगभग 1 माह तक आजमगढ़ से लेकर लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान लगभग 15 लाख से ऊपर रुपए खर्च हो गए। स्वर्गीय विमल सिंह ने विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक चैनलों में ईमानदारी से अपनी सेवाएं देकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया था। अचानक दुर्घटना से हुई मौत ने पूरे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट पैदा कर दिया है। ऐसे में आजमगढ़ में तमसा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव विजय यादव, द प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसके सत्येन, जर्नलिस्ट क्लब के संयोजक अरविंद कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने व उनके एक बेटे को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। इन सभी संगठनों के अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों की सहमति के बाद वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र श्रीवास्तव द्वारा दिनेश लाल यादव निरहुआ को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सहायता दिलाए जाने का एक मांग पत्र दिया गया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस पत्र को पढ़ा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025