आजमगढ़: चोरी के सामान व असलहे के साथ दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात रोडवेज-करतालपुर बाईपास मार्ग पर स्थित बाग लखरावं पुल के समीप उधर से गुजर रहे दो युवकों को संदेहवश रोका और तलाशी ली। उनके पास मिले सामान के बाबत पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उक्त सामान बीते अगस्त माह में एक दुकान में हुई चोरी की घटना से संबंधित हैं। बरामद किए गए सामानों में कटर मशीन, ड्रिल मशीन, चार बंडल उपयोग किए गए विद्युत तार के साथ ही 315 बोर तमंचा व कारतूस शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में सूरज हरिजन पुत्र विनोद ग्राम तुरकौली थाना रौनापार तथा मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद मुस्तफा मुहल्ला कोट बाजबहादुर थाना शहर कोतवाली के निवासी बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)