आजमगढ़: एसटीएफ टीम ने तरवां क्षेत्र में पकड़ा गांजा लदा कंटेनर

Youth India Times
By -
1 minute read
0

सात लाख कीमत का एक कुंटल गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। लखनऊ स्थित मुख्यालय से जिले में पहुंची एसटीएफ टीम व तरवां थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से बुधवार की देर रात असोम प्रांत से धान की भूसी के नीचे छिपाकर लाए जा रहे एक कुंटल गांजा से लदे कंटेनर ट्रक को बरामद करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा की कीमत सात लाख रुपए आंकी गई है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल के पर्यवेक्षण में लखनऊ मुख्यालय से भेजे गए उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह व उनकी टीम जिले के तरवां थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के साथ बुधवार की देर रात बहरियाबाद-तरवां मार्ग पर स्थित मलकन गांव के समीप असोम प्रांत से कंटेनर में धान की भूसी लदे कंटेनर को रोक लिया। इस दौरान कंटेनर में सवार एक व्यक्ति को काबू में कर लिया गया। मौके पर बुलाए गए क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज सिंह रघुवंशी की मौजूदगी में ली गई वाहन की तलाशी के दौरान भूसी के नीचे छिपाकर रखे गए गांजा के दस पैकेट जिसमें प्रत्येक में १० किलोग्राम गांजा रखे थे बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति से जानकारी मिली कि बरामद गांजा असोम प्रांत के उदालगुड़ी से लाया जा रहा था। इस कारोबार का मुखिया गाजीपुर जिले के बहरियाबाद थाना अंतर्गत गहुनी फौलादपुर निवासी सुनील यादव पुत्र शामू यादव है। बरामद मादक पदार्थ को तरवां क्षेत्र के खरिहानी बाजार निवासी एक व्यक्ति के ठिकाने पर पहुंचाया जाना था। पकड़ा गया कंटेनर चालक मुकेश यादव पुत्र रामदुलारे भी गांजा कारोबारी सुनील यादव के गांव का निवासी है। कब्जे में लिए गए वाहन को सीज करने के साथ ही इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत तरवां थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025