आजमगढ़: स्वच्छता पखवारा पर बच्चों को किया गया जागरूक
By -Youth India Times
Sunday, September 11, 2022
0
शिक्षा के साथ स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें छात्र-राकेशमणि आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र सठियांव के प्राथमिक विद्यालय खेमऊपुर में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रधानाध्यापक राकेश मणि त्रिपाठी द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस पर बच्चों को अपने बाल, नाखून, दांत, कपड़ा एवं शरीर के सभी अंगों की साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षा के साथ स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। शनिवार को योग के माध्यम से बच्चों को व्यायाम एवं अन्य अभ्यास कराया गया। स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए योग से शरीर को मिलने वाली ऊर्जा एवं अन्य विकारों को दूर करने के गुर सिखाये गयें। इस दौरान सहायक अध्यापक सतन्जय यादव द्वारा बच्चों को ताड़ासन, वृक्षासन, हस्तयादासन, त्रिकोण आसन एवं प्राणायाम, भ्रस्तिका, कपालभाति, बाह्य प्राणायाम, अग्निसार, उज्जायी, अनुलोम-विलोम आदि योग का अभ्यास कराया गया। योग का अभ्यास करने से शरीर के साथ साथ सर्वागीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। उन्होंने ने कहा कि नियमित करें योग रहे निरोग। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश मणि त्रिपाठी, सतन्जय यादव, राजकुमार, रीना सिंह, रीनू देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।