पीठ में धंसे चाकू के साथ कोतवाली पहुंच गई महिला

Youth India Times
By -
0

कन्नौज। लेनदेन के विवाद में एक दबंग ने महिला की पीठ में छह इंच का चाकू घोंप दिया। इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। महिला की चीख-पुकार पर मजमा लग गया और आरोपित भाग निकला। महिला घोंपे गए चाकू के साथ ही कोतवाली पहुंची तो पुलिसकर्मी सकपका गए। पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्तपाल ले गई, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। उधर, घटना के बाद मौके से पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया है। शहर के अजयपाल मोहल्ला में गुरुवार शाम देशी ठेके के करीब उधारी के रुपये को लेकर विवाद शुरू हो गया। वहां खड़े एक दबंग युवक से वहीं पर रहने वाली गीता पत्नी नन्हें कश्यप ने उधारी की रकम मांगी। पहले दबंग धमकाने के लिए गाली-गलौज करता रहा, फिर अचानक उसने गीता की पीठ में चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही गीता दर्द से चीखने लगी। कुछ ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिवार के लोग भी मौके पर आ गए और तभी मौका देखकर आरोपित भाग निकला। गंभीर रूप से घायल गीता को परिवारवाले उसी हालत में कोतवाली लेकर पहुंचे। आनन-फानन में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गीता की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है। कोतवाल आलोक दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एक युवक को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)