पांच संतानों में सबसे छोटी थी किशोरी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भड़सानी ग्रामसभा इंदरपट्टी निवासी 18 वर्षीय किशोरी का शव घर के बाहर स्थित भूसे के कमरे में छत में लगे चुल्ले से दुपट्टे के सहारे लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को गुरुवार की सुबह हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इंदरपट्टी निवासी किशोर की पांच संतानों में सबसे छोटी 17 वर्षीय पुत्री अमिता उर्फ बितनी बुधवार की रात परिजनों के साथ भोजन करने के बाद अपने स्थान पर सोने चली गई। सुबह जब वह नहीं दिखी तो हैरान परिजन उसकी तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद परिवार का एक सदस्य घर के बाहर बने भूसे के कमरे में पशुओं के लिए चारा लेने पहुंचा तो अंदर का दृश्य देख वह चीखते हुए बाहर निकला। परिवार के लोग जब अंदर गए तो छत में लगे चुल्ले से दुपट्टे के सहारे लटक रहे अमिता के शव को देख कोहराम मच गया। इसकी सूचना थाना प्रभारी अतरौलिया को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। परिजनों के अनुसार परिवार में किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं हुआ था। मृतका तीन भाई व दो बहनों में सबसे छोटी तथा कक्षा सात तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद पढाई छोड़ दी थी। मृतका के पिता किशोर मजदूरी कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। इस घटना से मृतका की मां सुनीता का रो- रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।