रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को जहानागंज थाना क्षेत्र के जिगरसंडी सरैया गांव में गणपति के वाहन मूस (चूहा) के चलते दो पट्टीदारों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। स्थानीय थाने में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताते हैं कि जिगर संदी सरैया ग्राम निवासी सुरेंद्र व मुंशी पुत्रगण जगदयाल चौहान दोनों भाइयों के मकान अगल- बगल स्थित हैं। दोनों पट्टीदारों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से अनबन चली आ रही है। बताते हैं कि बुधवार को दिन में एक पक्ष के घर से निकल कर दूसरे पक्ष के घर की ओर भागे चूहे को देख दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। जिस पक्ष के घर में चूहा घुसा उसने दूसरे पक्ष पर अपने घर की ओर चूहा भगाने का आरोप लगाया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, जिनमें शांति देवी की हालत गंभीर हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकामी थाने में चार-चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है।