आजमगढ़: परम्परा के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार-एसडीएम
By -Youth India Times
Wednesday, September 21, 2022
0
सड़क पर प्रतिमा स्थापित न करने की अपील रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। उपजिलाधिकारी मेंहनगर संत रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार की देर शाम स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सकुशल संपन्न हो गई। बैठक में क्षेत्र की दुर्गापूजा व रामलीला कमेटियों समेत व्यापार मंडल के लोग उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि परंपरा के अनुरूप दशहरा त्योहार शांतिपूर्ण व भाई चारे के साथ मनाएं। वहीं उन्होंने सड़क पर प्रतिमा स्थापित न करने व किसी भी कार्यक्रम को पूर्व पुलिस को सूचित किए बगैर न किए जाने की अपील की। इस दौरान दुर्गा पूजा पांडाल के समीप खोया पाया केंद्र बनाने और वालंटियर की सूची दुर्गा पूजा समिति से मांगी गई। दशहरा पर्व पर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सड़क पर प्रतिमा स्थापित न करने तथा कम आवाज में डीजे बजाने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान लोगों ने बिजली व्यवस्था की समस्या उठाई जिसे एसडीएम ने दूर कराने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी बसंत लाल ने लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कार्यक्रमों के पूर्व सूचना मांगी, जिससे की पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके।साथ ही प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक चौहान,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबाष जायसवाल, सिद्धू सोनकर सहित रामलीला व दुर्गापूजा कमेटियों के लोग उपस्थित रहे।