आजमगढ़ : चोरी की तीन बाइक व खुले पार्ट्स के साथ दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, September 18, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने रविवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के टड़िया चौराहे के समीप घेरेबंदी कर दोपहिया वाहन चोरी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक एवं एक बाइक के खुले पार्ट्स बरामद किए गए हैं। मुबारकपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह रविवार की सुबह अपने सहयोगियों के साथ हरि नगर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली दो शातिर वाहन चोर क्षेत्र के सिकठी शाह मोहम्मदपुर से वाया कड़ियां गूजरपार की ओर जाने वाले हैं। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने टड़िया मोड़ पर घेरेबंदी कर दी। सुबह करीब आठ बजे बताए गए मार्ग से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने काबू में कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुबारकपुर वह शहर क्षेत्र से चुराई गई तीन बाइक एवं एक बाइक के पार्ट्स बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मद आमिर पुत्र कमालुद्दीन ग्राम सिकठी शाह मोहम्मदपुर तथा सुबाष राम पुत्र स्व० सूर्यबली ग्राम रसूलपुर थाना क्षेत्र मुबारकपुर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ कई अभियोग पूर्व में पंजीकृत बताए गए हैं।