मुलायम के गढ़ में बड़ी कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

सपा कार्यालय को बुलडोजर से गिराया, पलभर में मलबा बन गया ऑफिस
मैनपुरी। मुलायम के गढ़ मैनपुरी में एक फिर बुलडोजर गरजा। सपा के नगर कार्यालय को खाली कराने के बाद जिला पंचायत ने कार्यालय की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया। बुलडोजर चलने के बाद सपा कार्यालय मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। इसके लिए 10 दिन पहले ही मलबा नीलामी की कार्रवाई कराई गई और 7 दिन में मलबा हटाने के निर्देश दिए गए थे। इस स्थल पर जिला पंचायत शहरवासियों के लिए बड़ा बहुउद्देशीय मॉल तैयार कराएगी। इसके लिए सरकार के यहां पंजीकृत 18 नामी कंपनियों की मदद ली जा रही है।
बीते 9 सितंबर को जिला पंचायत ने सपा जिलाध्यक्ष को नगर कार्यालय खाली करने के लिए नोटिस दिया था। इसके बाद 3 दिन का समय देकर कार्यालय खाली करने के लिए कहा गया। कार्यालय खाली नहीं हुआ तो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने 12 सितंबर को नगर कार्यालय खाली करवा लिया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि नगर कार्यालय खाली होने के बाद मलबा नीलामी की कार्रवाई कराई गई।
इसी के तहत गुरुवार को नगर कार्यालय परिसर में खड़े जीर्ण शीर्ण भवनों को गिराया गया। इनका मालबा अगले दो दिनों में साफ कराया जाएगा। इस स्थल पर जिला पंचायत शहरवासियों के लिए बड़ा बहुउद्देशीय मॉल तैयार कराएगी। इसके लिए सरकार के यहां पंजीकृत 18 नामी कंपनियों की मदद ली जा रही है। मलबा की सफाई होने के बाद यह कंपनियां सर्वे करेंगी और नक्शा तैयार किया जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)