आजमगढ़: ईशदत्त जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे-चन्द्रदेव राम

Youth India Times
By -
0

23वीं पुण्यतिथि पर सपा सहित विभिन्न दलों ने अर्पित की श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय ईशदत्त यादव की 23वीं पुण्यतिथि नेहरू हॉल सभागार में मनाई गई जिसमें सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न दलों के लोगों ने पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोमवार को आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बोलते हैं पूर्व मंत्री चंद्रदेवराम यादव ‘करैली’ ने कहाकि स्वर्गीय ईशदत्त यादव पूर्वांचल में किसान, मजदूर, दबे, कुचले और वंचित तबके की सशक्त आवाज थे। वह राज्यसभा में इनकी समस्याओं को मजबूती से उठाते थे। ईशदत्त जी सादगी की प्रतिमूर्ति थे और जीवनभर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने वकालत पेशे से जनसेवा का कार्य शुरू किया और चौधरी चरण सिंह के अनन्य सहयोगी के रूप में बीकेडी, दमकिपा और लोकदल में काम करते हुए आजमगढ़ एवं पूर्वांचल में अपनी मजबूत पहचान बनाई। आपातकाल के दौरान 19 महीने जेल में भी रहे।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जब समाजवादी पार्टी का गठन किया तो उस समय ईशदत्त जी उनके मजबूत स्तंभ बनकर उभरे और पूर्वांचल में पार्टी को स्थापित करने में महती भूमिका निभाई। श्री यादव एक प्रखर वक्ता और मृदुभाषी एवं शालीन सांसद के रूप में अपनी पहचान रखते थे। जनता पार्टी के दौर में वह लालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने किया एवं संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, डॉ हरिराम सिंह यादव, अरविंद यादव लालू, राजनरायन यादव, जयराम सिंह पटेल, सिंगारी गौतम, गुड्डी देवी, किरण श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, राजेश यादव, द्रौपदी पांडेय, रामहरि सिंह चौहान, भोला मास्टर, अवधराज यादव, केशव यादव एवं स्वर्गीय सांसद के पौत्र शशांक किशोर, शास्वत किशोर और छोटे पुत्र अरविंद यादव आदि ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद, लोकदल नेता पतिराम यादव, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र पांडेय, पूर्व विधायक रामजग राम, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रामदुलार राजभर, अनीता सरोज आदि ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के संयोजक स्वर्गीय सांसद जी के पुत्र एवं पूर्व राज्यसभा सांसद नंदकिशोर यादव ने कार्यक्रम में आते लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)