एक और आईएएस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
By -Youth India Times
Tuesday, September 06, 2022
0
यूपी में सवा महीने में चौथे सीनियर अफसर ने किया आवेदन लखनऊ। आईएएस अफसर व पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण ने अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगा है। उनके वीआरएस संबंधी पत्र एक सितंबर को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर को मिला। इसके बाद इसे नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को भेजा गया है। करीब सवा महीने में वीआरएस मांगने वाले विद्याभूषण चौथे सीनियर अफसर हैं। पिछले महीने 1987 बैच की आईएएस रेणुका कुमार, वर्ष 1988 बैच की जुथिका पाटणकर और वर्ष 2003 बैच के विकास गोठलवाल ने आवेदन किया था। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग इनके बारे में संबंधित विभागों के साथ सतर्कता विभाग से अनापत्ति मांगी है। इसके बाद संघ लोक सेवा आयोग को इसका पूरा ब्यौरा भेजा जाएगा, जिससे इनके वीआरएस पर अंतिम फैसला किया जा सके। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने विद्या भूषण के वीआरएस मांगने की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनका आवेदन मिला है। वीआरएस के लिए नियमत: 20 साल की सेवा होनी चाहिए, लेकिन विद्या भूषण की सेवा अभी 14 साल की हुई है। इसीलिए उन्हें वीआरएस नहीं मिल सकता है। वर्ष 2008 बैच के आईएएस अफसर विद्या भूषण मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। वह अमेठी, प्रतापगढ़ व इटावा में डीएम रह चुके हैं। उन्हें 27 अप्रैल 2021 को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी का एमडी बनाया गया। उनकी पत्नी आईपीएस अधिकारी अलंकृता सिंह हैं। कुछ दिनों पहले बगैर अनुमति के विदेश जाने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया था।