स्वात टीम एवं शहर कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से चर्च चौराहे के समीप हुई गिरफ्तारी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला ' आजमगढ़। स्वात टीम एवं शहर कोतवाली पुलिस के संयुक्त प्रयास से शहर के चर्च चौराहे के समीप पकड़े गए वाहन चोर की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस टीम को मंगलवार की रात सिधारी क्षेत्र के नरौली इलाके से शहर की ओर आ रहे वाहन चोर के बारे में सूचना मिली। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और चर्च चौराहे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। देर रात करीब 12 बजे पुलिस ने नरौली पुल की ओर से आ रहे एक युवक को रोका और उससे वाहन से संबंधित कागजात मांगे गए। उस्ताज के दौरान जानकारी मिली कि युवक के कब्जे से मिली बाइक चोरी की है। कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पुराने जेल परिसर में छिपाकर रखी गई चोरी की दो अन्य बाइक बरामद कर लिया। पकड़ा गया शैलेश राजभर पुत्र लालमन कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नेवादा गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी शातिर वाहन चोर बताया गया है।