प्रयागराज में भिड़े शिवपाल यादव और भाजपा एमएलसी समर्थक, जानें वजह
By -
Sunday, September 11, 2022
0
प्रयागराज। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ‘लोहिया’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव और भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के समर्थकों के बीच शनिवार को तीखी नोकझोंक हुई। एक पत्रकार वार्ता में शिवपाल यादव ने यह बयान दिया कि भाजपा वाले जमीन कब्जा कर रहे हैं। उनका इशारा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी की ओर था। शिवपाल की बात का समर्थन करते हुए पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय ने भी एमएलसी को माफिया का सरपरस्त बताया। इस बात की जानकारी होने पर एमएलसी के समर्थक लल्लन राय के घर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। जिसके जवाब में शिवपाल यादव के समर्थकों ने भी नारेबाजी की। मामला बढ़ने पर पुलिस को दखल देना पड़ा।
Tags: