आजमगढ़: छात्रा का अगवा कर गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

वारदात के समय बाजार से घर लौट रही थी छात्रा
आजमगढ़। बरदह क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पड़ोस के गांव से घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। किसी तरह से पीड़िता घर पहुंची और आपबीती बताई। घर वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दबिश देकर पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया।

बरदह थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता कक्षा नौ की छात्रा है। पड़ोसी गांव में एक व्यक्ति के घर कुछ कार्यक्रम था। जहां पर छात्रा अपने घर से दूध लेकर गई। दूध देकर शाम चार बजे घर लौट रही थी। रास्ते में दरियापुर बसही गांव के पास पहुंचते ही तीन युवकों ने उसे पोखरे के पास रोक लिया। तीनों बदमाश छात्रा को अगवा कर कुछ दूर ले गए। इसके बाद तीनों युवको ने छात्रा से दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह से घर पहुंची। इसके बाद परिवार के लोगों को जानकारी दी। दुष्कर्म होने की जानकारी मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। प्रभारी निरीक्षक बरदह संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेजवा दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)