आजमगढ़: ईंट भट्टे पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली ले गए चोर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-छेदी चौरसिया
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना अंतर्गत अमौड़ा गांव स्थित ईंट भट्ठे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली चुरा ले गए। गुरुवार की रात हुई इस घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार के पास चोरी गई ट्राली को बरामद कर लिया लेकिन ट्रैक्टर का सुराग नहीं लग सका।
बताते हैं कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा निवासी मिर्जा सलीम बेग पुत्र कलीम बेग गोसाईं बाजार- पंदहां मार्ग पर अमौड़ा ग्रामसभा में ईंट भट्टे का संचालन करते हैं। गुरुवार की रात उनकी ट्रैक्टर- ट्राली ईट भट्टे पर खड़ी थी रात में किसी समय चोर वाहन उठा ले गए और इसकी भनक एक पट्टे पर रह रहे लोगों को नहीं लग सके घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह होने पर मुकामी पुलिस को दी गई पुलिस ने ईट भट्ठा के आसपास लगे सीसी कैमरे से वीडियो फुटेज खंगाल कर वाहन जिस दिशा में गया है उसी दिशा में जांच पड़ताल शुरू किए नतीजा रहा कि चोरी गई ट्राली खरिहानी बाजार के पास बरामद कर ली गई जबकि चौप्टर का पता नहीं चल सका है। घटना के संबंध में वाहन स्वामी द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात खिलाफ तहरीर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)