आजमगढ़: डीजी विजिलेंस यूपीपीसीएल पहुंचे थाने
By -
Saturday, September 10, 20222 minute read
0
रिकार्ड और विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की, की जांच
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उ0प्र0 पावर कारपोरेशन के डीजी एसएन सावत ने बताया कि विजिलेंस विभाग का इस पर बात विशेष जोर रहता है कि बड़ी विद्युत चोरियां जो सुनियोजित ढंग से की जाती हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके, जिससे हमारे उपभोक्ताओं को सुनियोजित ढंग से अधिक से अधिक बिजली मिल सके। हमारा लक्ष्य आम आदमी या छोटा दुकानदार नहीं होता है लेकिन कानून तोड़ने का अधिकार किसी को नहीं है।
Tags: