Dummy photo |
एनआईए से मिले इनपुट के आधार पर लिया हिरासत में
आजमगढ़/वाराणसी। देशभर में पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में वाराणसी से मोहम्मद शाहिद और रिजवान अहमद की गिरफ्तारी के बाद अब वाराणसी एटीएस ने आजमगढ़ से एक उठाया है। एटीएस के मुताबिक एनआईए से मिले इनपुट के आधार पर आजमगढ़ सोमवार रात छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है पूछताछ में पीएफआई की बैठकों में शामिल होने के अलावा देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी मिली है। युवक आजमगढ़ के शाहगढ़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।