बीच सड़क आपस में भिड़े पुलिस कर्मी, जमकर चले लात-घूसे
By -Youth India Times
Monday, September 05, 20221 minute read
0
जालौन। प्रदेश के जालौन में नशे में धुत कांस्टेबल और होमगार्ड में जमकर लात-घूसे चले. दोनों ने बीच सड़क पर सरकारी जीप खड़ी करके जमकर मारपीट की. 30 मिनट तक एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटते रहे. इस बीच वहां से गुजर रहे लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, जबकि एक सिपाही दोनों को शांत कराता दिखाई दिया. फिलहाल, दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है, वहीं होमगार्ड की भी रिपोर्ट कमांडेंट को दे दी गई. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच वहां से गुजर रहे लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, जबकि एक सिपाही दोनों को शांत कराता दिखाई दिया. रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का है. यह वीडियो 28 अगस्त का बताया जा रहा है. यहां यूपी पुलिस का सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार एक साथ तैनात थे, जहां 28 अगस्त को दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर बीच सड़क पर लात- घूसे चलने लगे, जिसे देख वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान पीआरबी में तैनात एक अन्य जवान ने दोनों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास किया. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले सिपाही धर्मवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया, साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है. वही इस घटना में शामिल होमगार्ड जवान सुनील कुमार की भी कमांडेंट को रिपोर्ट भेज दी है, जिससे उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.