रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर की कार्रवाई, तहसीलदार को सौंपी जांच आजमगढ़। एक बार फिर भूमि की पैमाइश के नाम पर लेखपाल के कथित रूप से वसूली करने का वीडियो वायरल हो गया। सगड़ी तहसील के मानपुर पटवध के लेखपाल का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने लेखपाल को निलंबित कर दिया और इस प्रकरण की जांच तहसीलदार सगड़ी शक्ति प्रताप सिंह को दी है। सगड़ी तहसील के मानपुर पटवध गांव में लालता राय, हरीश चंद्र राय, नरेंद्र राय, विनोद राय, अमित राय, पुनीत राय और शिवानंद पांडे के बीच बंटवारे का मुकदमा 2017 से उपजिलाधिकारी सगड़ी के न्यायालय में चल रहा है। इस मामले में लेखपाल को फाट बनाकर उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट देना था। काश्तकारों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी और बार-बार टालमटोल किया जा रहा था। काश्तकार शिवानंद पांडे ने बताया कि लेखपाल चंद्रबली चौहान 5000 की मांग कर रहे थे। पिछले बुधवार को मैं लेखपाल के आवास पर गया और अपने काम के लिए 1000 दिया। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बुधवार को लेखपाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए तहसीलदार सगड़ी सगड़ी को जांच सौंप दी।