बच्चा चोर समझकर महिला को किया निर्वस्त्र, पुलिस बोली- हमको कुछ नहीं पता

Youth India Times
By -
0

भदोही। यूपी के भदोही जिले के एक गांव में मंगलवार की रात में सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों ने एक महिला को बच्चा चोर समझकर मारापीटा। इसके बाद अभद्रता करते हुए महिला को निर्वस्त्र कर दिया। बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना से गोपीगंज पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की है।
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है। इसी बात को लेकर आए दिन किसी न किसी गांव में बेकसूर लोगों की पिटाई कर दी जा रही है। वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर गांव में अर्ध विक्षिप्त महिला मंगलवार की रात अचानक पहुंच गई और किसी के घर में घुसने का प्रयास किया।
इस पर परिवारवाले हो हल्ला मचाने लगे तो बड़ी संख्या ग्रामीण जुट गए और महिला को पुरुष होने की आशंका जाहिर करते हुए उसका साड़ी खोलकर निर्वस्त्र कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि महिला को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया था। उक्त मामले में कोतवाल बृजेश सिंह ने इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)